Type Here to Get Search Results !

कतिया समाज बसंत पंचमी पर मनाएगा वीरभाना जी जयंती बैठक में लिया निर्णय


मंडीदीप।  कतिया समाज जन कल्याण समिति की रविवार को बेठेक आयोजित की गई। बैठक शांति नगर में की गई । बैठक में कार्यकरणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों नें संरक्षक मंडल को पदमुक्त होने की घोषण की और कार्यमुक्त हुए। कतिया गौरव परिवार के वरिष्ठ संयोजक हुकुम बिल्लोरे की अध्यक्षता में नवीन कार्यकरणी निर्वाचित होने तक एक अस्थायी समिति का गठन किया। अस्थायी समिति को जनगणना ,सदस्यता और चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौपीं गई। 


जानकारी देते हुए समिति के संतोष चोलकर ने बताया कि समिति का कार्यकाल पूर्ण होने के कारण समिति सदस्यों को पद मुक्त किया गया है। नई कार्यकारिणी गठन के लिए अस्थाई समिति गठित की गई है। 

अस्थायी कार्यकारिणी में समाज के वरिष्ठ रमेश चौरे,श्रीकिशन दमाडे,केवलराम कुलाहारे,अशोक धोके,सुंदरलाल कचोले,जगदीश कवडे,तुलसीराम झिंजोरे, विक्रम मंडलेकर,रामकृष्ण चौरे अस्थायी समिति के सदस्य चुने गए।

कतिया गौरव परिवार के हुकुम बिल्लोरे ने बताया कि 26 जनवरी बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के आराध्य वीर भाना जी की जयंती परंपरा अनुसार मनाई जाएगी। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं और वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.