Type Here to Get Search Results !

इंदौर से सिंधिया का बयान पार्टी आगे जो बीड़ा देगी, विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में नए जोश से काम करूंगा

सिटी टुडे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार दोपहर 3 बजे इंदौर पहुंचे। सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी उनके साथ आए। यहां कैलाश विजयवर्गीय को लेकर दिए उनके बयान ने सियासत गर्मा दी है। कभी धुरविरोधी रहे सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय के घर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज एक पारिवारिक वातावरण में कैलाश जी के यहां सामूहिक परिवार के रूप में आया हूं। मैं मानता हूं कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी आगे आम कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र और प्रदेश के विकास का बीड़ा सौंपेगी, उसे नई उमंग और नए जोश के साथ कार्य करूंगा। इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर इसे करेंगे। आज उज्जैन में महाकाल की सवारी के लिए इंदौर आया था, तो सोचा कि कैलाश जी से भी मिल लूं। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति जर्जर हो चुकी है। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।

सीधे पहुंचे विजयवर्गीय के घर : विशेष विमान से इंदौर आए सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से घर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगुआई करने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। यहां सिंधिया के साथ उनके बेटे मुलाकात के बाद वे सीधे महाकाल की शाही सवारी में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन रवाना होंगे। वे शाम 5 बजे उज्जैन के रामघाट पहुंचेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि उज्जैन से वापस लौटकर सिंधिया शाम 6 बजे वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेंद्र सेठिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। इसके बाद वे बायपास स्थित अम्बर गार्डन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सिंधिया के साथ उनके बेटे महाआर्यमन भी पहुंचे - Dainik Bhaskar
सिंधिया के साथ उनके बेटे महाआर्यमन भी पहुंचे


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.